भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पूर्व न्यायधीश महावीर स्वामी, एसआरएम स्कूल के प्राचार्य जयवीर शर्मा, द्रोणाचार्य आर.डी सिंह, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के समापन के पश्चात राजवी पैलेस में हनुमानगढ़ के इतिहास में पहली बार साइकिल पोलो मैत्री मैच का आयोजन हुआ। मैत्री मैच की शुरूवात जुम्बा के साथ हुई। जुंबा हेतु मास्टर ट्रैनर सुश्री कोमल सैनी, मोनिका मौर्या, धनश्याम मौर्या ने जुम्बा व्यायाम करवाया जिसका शहरवासियों ने भरपूर आनंद लिया। जम्बो व्यायाम के बाद साइकिल पोलो मैत्री मैच की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की गई।
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ. पी चाहर, डॉ.पारस जैन, डॉ.एम.एस. राठौड़, डॉ. सुरेश बाजिया, डॉ.जगदीश खत्री, त्रिभुवन सिंह राजवी, अजीत सिंह राजवी, संदीप सहगल, गुलजार, राजेश हिसारिया, सरपंच रोहित स्वामी, डॉ. राम सिहाग ने कहा कि कोई भी खेल हो वह खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल ही मानव जीवन को स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण काम तो करते हैं साथ ही तनावमुक्त व स्फूर्ति भरने का भी काम करते हैं।
उन्होने संडे साइक्लिंग क्लब द्वारा किए गए इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संडे साइक्लिंग क्लब में युवा से लेकर उम्रदराज लोग शामिल है, यह सभी मिलकर युवा पीढ़ी के लिए एक नए रास्ते की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे कि युवाओं को साइक्लिंग से सही अर्थ का पता चल सके और स्वास्थ्य के प्रति भी युवा जागरूक हो सके।
कार्यक्रम में बच्चों के प्रोत्साहन के लिए एक साइकिल स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक बच्चों को सम्मानित किया गया। हनुमानगढ संडे साईक्लिंग क्लब के कोर्डिनेटर कृष्ण कुमार जांगिड़ संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, पुरूषोत्तम शर्मा, पवन सरावगी, मनोज सुथार, तेज नारायण परिहार, दिव्यप्रताप सिंह राजवी, राजेन्द् सुथार,अमन मदान, विजेंद्र शेखावत, सौरभ बत्रा, मुकेश कासलिवाल, विजय ठकराल, मधुसूदन शर्मा, राजेंद्र लदोईया, रामनिवास मांडण, द्रोण जांगिड़, राहुल मांडण, तेजप्रताप सिंह राजवी, द्वारा निरन्तर आमजन को साइक्लिंग के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रयास किए है।
अभियोजन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने शहर में अधिक से अधिक साइकिल ट्रैक बनाने की बात मजबूती से रखी, जिससे कि नॉन मोटराइज्ड़ ट्रांसपोर्ट बढे जिससे कि पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण में कमी आएगी जिससे कि आमजन को स्वास्थय लाभ भी मिलेगा। कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार कुमार जांगिड़ ने कहा कि हम सभी सदस्यों द्वारा आज से चार वर्ष पूर्व एक सोच के साथ उक्त क्लब का गठन किया था, जिसमें सभी सदस्यों के सहयोग से शहर में साईक्लिंग के प्रति जागरूकता पैदा हुई है। उन्होने कहा कि चार लोगों से शुरू हुआ यह क्लब आज एक हजार सदस्यों को अपने साथ जोड़ चुका है। इसी के साथ जंक्शन व टाउन में साइक्लिंग महिला विंग का भी गठन हो चुका है जिससे महिलाएं उत्साह से जुड़ रही है। क्लब द्वारा अब नया लक्ष्य तय किया गया है जिससे में शहर में साइकिल ट्रैक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने आमजन से ज्यादा से ज्यादा साइकिल को प्रयोग करते हुए सप्ताह में एक दिन साईकिल के माध्यम से अपने कार्यस्थल पर जाये ताकि प्रदूषण कम हो। इसी के साथ उक्त रैली में दीपक धूड़िया को साइकिल उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि हर रविवार संडे साइक्लिग क्लब के सदस्य लगभग 25 से 30 किलोमीटर साइक्लिंग करते हैं तथा लोगों को जागरूक करते हैं। मंच संचालन वीरेंद्र छापोला ने किया। इसी दौरान पधारे हुऐ स्वीप अधिकारियों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत राजेश वर्मा तथा तरूण ने नागरिकों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया तथा शपथ दिलवाई गई। रैली में एडवोकेट जोधा सिंह, डॉ. जगदीश खत्री, विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच, एडवोकेट अलंकार सिंह, रामनारायण बिश्नोई, जयपाल झोरड़, संदीप सहगल अरोड़वंश सभा अध्यक्ष अतुल धींगड़ा, किरण राठौड़, संजू गाडिया, पूनम राठौड़ ने भाग लिया।