भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल एवं भारत विकास परिषद हनुमानगढ़ संगम के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। सूरतगढ़ रोड के पास रॉयल ड्रीम लैंड कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ‘आशु’ ने कहाकि सेहतमंद रहने के लिए प्रदूषण मुक्त होना जरूरी है। प्रदूषण मुक्ति के लिए शहर को स्वच्छ और हरियाली से युक्त रखना बेहद जरूरी है। रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करता रहा है। हम भी उस प्रयास को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य में अनेकों आयाम स्थापित किए हैं। क्लब सदस्यों ने निर्णय किया है कि पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रत्येक रविवार को पौधारोपण करेंगे और उन पौधों की देखरेख करेंगे ताकि पौधों को वृक्ष बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद हनुमानगढ़ संगम के साथ मिलकर रोटरी क्लब द्वारा यह पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, सचिव अतुल गुंबर, कोषाध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमैन केशव शर्मा, हेमंत गोयल, सुरेंद्र सैनी, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग, डॉ इच्छित जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।