भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कृषि विपणन मण्डल की डायरेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि संसार में माँ की वन्दना से बड़ी और कोई वन्दना नहीं है। महिला शिक्षा के क्षेत्र में श्रीदेवी महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज जैसे संस्थान सामाजिक बदलाव में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। हनुमानगढ़ में नोहर निवासी स्व. श्रीदेवी छाजेड़ की 36वीं पुण्य तिथि पर श्रीदेवी महिला पॉलिटेकनिक में आयोजित मातृ वन्दना प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने यह बात कही। संस्थान के संस्थापक आर के जैन ने बताया कि माँ प्रत्येक व्यक्ति की प्रथम गुरू व पाठशाला होती है। यह आयोजन माँ के ऋण को चुकता करने की एक कौशिश मात्र है।
समारोह में श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने हिन्दी, राजस्थानी और पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। महिलाओ में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पॉलिटेकनिक से उत्तीर्ण और कार्य क्षेत्रो में उल्लेखनीय सफलता पाने वाली फिलिप्स इंडिया में कार्यरत संगरिया की श्वेता गर्ग, श्रीगंगानगर की शालू अमलानी, टिब्बी की सुखवीर, हनुमानगढ़ जंक्शन की मनीषा मिठिया, जंडावाली की हैदराबाद में कार्यरत हरदीप कौर, अनूपगढ़ की गरिमा डागला, हनुमानगढ़ टाउन की हेमलता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चोधरी ने कहा कि बच्चियों की उपलब्धियां उनकी मेहनत, लगन एवं योग्यता का उचित पुरस्कार है, लेकिन इसमें संस्थान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व पार्षद राजेंद्र बैद, सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला जांगू, संतोष राजपुरोहित, खेमचंद ने भी माँ की महिमा में अपने विचार रखे। विजय पेशवानी और सिन्धी समाज ने पुष्पा सत्यानी का परम्परागत सम्मान किया। समारोह में जैन समाज के बाबूलाल दुगड़, सुरेन्द्र कोठारी, विनोद बांठिया, जयपाल जैन, हरीश दफ्तरी, प्रकाश जैन, सुरेन्द्र बोथरा, पत्रकार देवेन्द्र शर्मा, भीम शर्मा, गजसिंहपुर से प्रदीप बोथरा, कर सलाहकार जेपी गर्ग, व्यवसायी नरेश गर्ग, समाजसेवी हेमंत गोयल, रोटेरियन आदित्य गुप्ता, बालकृष्ण गोल्याण, डॉ. प्रेम भटनेरी ढींगरा, मंजुला गर्ग, पूर्व पार्षद भाई जसपाल, बृजलाल सिहाग, आर्किटेक्ट रिंकू पुरबा शामिल थे।
समारोह में श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने हिन्दी, राजस्थानी और पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। महिलाओ में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पॉलिटेकनिक से उत्तीर्ण और कार्य क्षेत्रो में उल्लेखनीय सफलता पाने वाली फिलिप्स इंडिया में कार्यरत संगरिया की श्वेता गर्ग, श्रीगंगानगर की शालू अमलानी, टिब्बी की सुखवीर, हनुमानगढ़ जंक्शन की मनीषा मिठिया, जंडावाली की हैदराबाद में कार्यरत हरदीप कौर, अनूपगढ़ की गरिमा डागला, हनुमानगढ़ टाउन की हेमलता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चोधरी ने कहा कि बच्चियों की उपलब्धियां उनकी मेहनत, लगन एवं योग्यता का उचित पुरस्कार है, लेकिन इसमें संस्थान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व पार्षद राजेंद्र बैद, सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला जांगू, संतोष राजपुरोहित, खेमचंद ने भी माँ की महिमा में अपने विचार रखे। विजय पेशवानी और सिन्धी समाज ने पुष्पा सत्यानी का परम्परागत सम्मान किया। समारोह में जैन समाज के बाबूलाल दुगड़, सुरेन्द्र कोठारी, विनोद बांठिया, जयपाल जैन, हरीश दफ्तरी, प्रकाश जैन, सुरेन्द्र बोथरा, पत्रकार देवेन्द्र शर्मा, भीम शर्मा, गजसिंहपुर से प्रदीप बोथरा, कर सलाहकार जेपी गर्ग, व्यवसायी नरेश गर्ग, समाजसेवी हेमंत गोयल, रोटेरियन आदित्य गुप्ता, बालकृष्ण गोल्याण, डॉ. प्रेम भटनेरी ढींगरा, मंजुला गर्ग, पूर्व पार्षद भाई जसपाल, बृजलाल सिहाग, आर्किटेक्ट रिंकू पुरबा शामिल थे।