शायरी व गजल से सजेगी आठ जुलाई की शाम

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय पर अरसे बाद शायरी व गजल से खूबसूरत शाम सजेगी। एसकेडी यूनिवर्सिटी में आठ जुलाई को होने वाले मुशायरे में शिरकत करेंगे दुनिया के मशहूर शायर अतुल अजनबी, शकील जमाली, चिराग शर्मा, अभिलाषा सिंह और डॉ. प्रेम भटनेरी। एसकेडी के ऑडिटोरियम में 8 जुलाई को शाम ठीक पांच बजे मुशायरे का आगाज होगा। इसमें किसी तरह की औपचारिकता नहीं रहेगी बल्कि सुनने वालों का तहे दिल से स्वागत होगा। देखा जाए तो हनुमानगढ़ में काफी समय बाद इस तरह के नामचीन शायर शिरकत कर रहे हैं, ऐसे में शेर ओ शायरी व गजल को पसंद करने वालों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *