भटनेर पोस्ट. हनुमानगढ़.
भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने काफी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और विधायक के खिलाफ धरना लगाया। गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में बलवान पूनिया ने पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिसका वीडियो वायरल हो गया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि कभी भूल बस कुछ शब्द मुंह से निकल जाते हैं तो लोग खेद जताकर विवाद खत्म कर दिया जाता है लेकिन यहां पर तो भादरा विधायक ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है, जिसे सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष ने कहाकि विधायक धर्मेंद्र मोची एक सम्माननीय व्यक्ति के साथ-साथ निष्ठावान व मिलनसार व्यक्ति हैं? उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का उपयोग करना अत्यंत निंदनीय है। विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने कहा कि चुने हुए नुमाइंदों के बारे में चुने हुए विधायक के शब्द किसी प्रकार से भी ठीक नहीं है। उन्हें अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए।एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहाकि भादरा विधायक सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं, उन्हें यह पता ही नहीं है कि वह क्या बोल रहे हैं। सत्ता आती और जाती रहती हैं किंतु व्यक्ति को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए यदि भादरा विधायक इस पर माफी नहीं मांगते तो हम और बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
युवा मोर्चा सुशील पारीक ने कहा कि भादरा विधायक ने चुनाव में कहा कि हम भादरा की आवाज बनेंगे और यह भादरा की आवाज चोमू पहुंचते-पहुंचते धीमी हो गई और जयपुर जाकर सिविल लाइन में अशोक गहलोत के पास गिरवी रह गई। अब वह जनता के काम नहीं कर कर्मचारियों को धमकाना उनके ट्रांसफर करवाना और विरोध करने वाले लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे करवाने पर उतर गए हैं।
जिला मीडिया प्रभारी मुरलीधर ने कहा कि हमारी पार्टी संस्कारवान और रीति नीति वाली पार्टी है। बलवान पूनियां बताएं कि ऐसे किन शब्दों का प्रयोग धर्मेंद्र मोची द्वारा आपके बारे में किया गया जिसके कारण आपने ऐसी बातें कहीं। यदि कहीं ऐसा प्रमाण है तो उन्हें दिखाना चाहिए। धर्मेंद्र मोची दो बार विधायक रह चुके हैं उन जैसा संयमित सुलझा हुआ व्यक्ति विधानसभा में गिने-चुने हैं।
इस अवसर पर मंडल पीलीबंगा देहात के अध्यक्ष सुशील गोदारा ने कड़ी निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने और धर्मेंद्र मोची से मुकदमा दर्ज करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ भारत भूषण शर्मा, अरुण खिलेरी, अमित सहु, गुलाब सिंवर, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ मालचंद सारस्वत, जिला कार्यालय प्रभारी गुरविंदर मान, जिला कार्यालय मंत्री झमन पाइवाल, धर्मपाल सिहाग पल्लू, पवन सिहाग, डबली मंडल अध्यक्ष और सरपंच जगतार सिंह, पीलीबंगा मंडल अध्यक्ष मदन गोदारा, मंडल महामंत्री पीलीबंगा सुनील सेन, देहात पीलीबंगा अध्यक्ष सुशील गोदारा, अंकुर मरेजा पीलीबंगा, भवानी शंकर सोनी, ओबीसी मोर्चा रावतसर देहात मंडल अध्यक्ष विनोद पलथनिया, अरविंद जोशी पीलीबंगा आदि ने अपनी बात रखी।