विधायक के लिए लड्डू लेकर पहुंचे स्वर्णकार, बीजेपी पर बिफरे चौधरी विनोद कुमार!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि काफी संख्या में एकजुट होकर विधायक चौधरी विनोद कुमार के आवास पर पहुंचे। जिला स्वर्णकार सभा के जिला महासचिव मनमोहन सोनी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने विधायक का माल्यार्पण किया, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और फिर मिठाई भी खिलाई। मनमोहन सोनी ने कहाकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वर्ण कला एवं रजत बोर्ड गठित कर समाज को बड़ी सौगात दी है। हम चाहते हैं कि विधायक के माध्यम से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करें।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्येक वर्ग के हित के बारे में सोचते है। मोदी सरकार ने महंगाई से आम जन का जीना मुश्किल कर दिया तो गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैम्प लगाकर जिंदगी आसान बनाने का काम किया। आज बीजेपी के पास कांग्रेस के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। हर वर्ग खुश है। जनता ने गहलोत सरकार रिपीट करने का मन बना लिया है। अब बीजेपी वाले फिर हिंदू-मुस्लिम करने लगे हैं। जब ये हर जगह हार जाते हैं तो अंतिम समय इनको सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की याद आती है। लेकिन जनता इनकी असलियत समझ चुकी है। विधायक ने कहाकि सत्ता के लिए समाज को बांटना बहुत बुरी बात है। बीजेपी यही काम कर रही है। जनता अब इनके झांसे में नहीं आएगी और उस सरकार को सपोर्ट करेगी जो आम जनता, किसान, मजदूर, कर्मचारी व छोटे व्यापारियों के हितों को लेकर काम करेगी।

इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि ओम सोनी, राजू सहदेव, योगेन्द्र सोनी, कंवरसैन सोनी, अनिल सोनी सहदेव, विनोद सोनी धौलीपाल, सोनू जागलवा, मोनू सहदेव, मनीष सहदेव, राकेश भामा, मोहन सोनी, डॉ. रघुवीर सोनी, सुशील सोनी, सुशील कुकरा, राजू धुप्पड़, साहिल सोनी, संजय सोनी, सुभाष सोनी, प्रवीण सोनी, सौरभ सोनी, मोहित सोनी, रिषभ सोनी, बलवंत सोनी, भीमसैन सोनी, दारा, जीतू मराठा, श्रवण सोनी काका, कृष्ण कड़ोल, अरविन्द धुप्पड़, लखन सोनी, ललित सोनी, मोहन सोनी, भीमसेन सोनी, राजू भामा व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *