वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा को बाल साहित्य मनीषी सम्मान

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

राजस्थान के विख्यात बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा को पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से बाल साहित्य मनीषी सम्मान से नवाजा गया। उन्हें सम्मान स्वरूप अकादमी का स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर रूपए 21,000 राशि का चैक देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष डॉ राजीव अरोड़ा थे। अध्यक्षता कला संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव डॉ गायत्री राठौड़ ने कीं। वरिष्ठ साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक आफरीदी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं अकादमी के सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा ने किया।
बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा साहित्य के क्षेत्र में सशक्त हस्ताक्षर हैं। भले वे बाल साहित्यकार के तौर पर सुविख्यात हैं लेकिन उनकी कलम व्यंग्य, निबंध, कविताएं और अन्य समसामयिक विषयों पर भी बखूबी चलती हैं। काबिलेगौर है, शर्मा को अब तक दर्जनों नामचीन पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *