भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेन्ट्रल की ओर से गांव डबलीराठान के शहीद चमकौर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। उन्हें माहवारी स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। मुख्य अतिथि नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त सुभाष बंसल थे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष डॉ पीसी बंसल ने की। आयुक्त सुभाष बसंल ने छात्राओं को परंपरागत चीजों की बजाय हाइजीन का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी सेहत के प्रति उचित देखभाल का चुनाव करने प्रोत्साहित किया गया।
क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ‘आशु’ ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्याे में अग्रणी रहता है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों की आवश्यकता अनुसार सूचना मिलते ही क्लब द्वारा उन्हे सैनेट्री पैड़ उपलब्ध करवाए जाएंगे। विद्यालय प्राचार्य ने रोटरी क्लब का इस बहुमूल्य सहयोग के लिए आभार जताया और इसे छात्राओं के लिए अति-उपयोगी बताया।
डॉ पीसी बंसल ने कहा कि इस वर्ष रोटरी क्लब का फोकस महिला संबंधी विषयों पर रहेगा। भविष्य में हम महिला संबंधी अनेक प्रोजेक्ट करेंगे। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष केशव शर्मा ने आये हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नरेश गर्ग, हरपालराय गर्ग, कमल जैन, रमेश गर्ग, हेमंत गोयल, जितेश गोयल, चिमन मित्तल बब्बू, सुरेश गुप्ता जेके, बलजिंदर सिंह, रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कुणाल गोयल, डॉ इचित जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।