राबर्ट वाड्रा पर विधानसभा में हंगामा

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
विधानसभा में बीजेपी ने राबर्ट वाड्रा को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया तो कांग्रेस सदस्यों ने प्रतिकार करते हुए कहा कि इस तरह की बातें उचित नहीं। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति करने से भाजपा बाज आए।

 शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आप जिस पर आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने एक प्रतिशत भी गड़बड़ी नहीं की। बल्कि भाजपा नेताओं ने भूमिहीन बनकर जमीनें ली और घोटाला किया। इस मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। सदन में राजस्व और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर बहस हो रही थी। लूणकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा के बीकानेर जिले में रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाने से विवाद की शुरुआत हुई। गोदारा ने कहा कि फायरिंग रेंज की जमीन में घोटाला हुआ, जो किसान फायरिंग रेंज की जमीन से माइग्रेट हुए उनकी जमीन को लोगों ने कौड़ियों के दाम खरीदकर करोड़ों कमाए हैं। दिल्ली से रॉबर्ट वाड्रा ने वहां आकर जमीनें ली उसका नाम ईडी में आया। शिक्षा मंत्री कल्ला ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो सदन का मेंबर नहीं, उसका नाम लेना गलत है। इस पर गोदारा ने कहा कि अंबानी-अडाणी भी सदन के मेंबर नहीं है, उन पर तो आप खूब आरोप लगाते हो। मंत्री कल्ला ने कहा-जो जमीन ली गई है, उनमें अधिकांश लोग बीजेपी के हैं। भाजपा के लोगों ने पांच से 10 हजार बीघा की जमीनों को लाखों में बेचा। गड़बड़ भाजपा के लोगों ने की है। वाड्रा ने चेक से पेमेंट किया, रजिस्ट्री हुई है उसका पूरा पैसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *