भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीती रात अचानक राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से उनकी भेंट को शिष्टाचार बताया गया लेकिन इससे राजधानी में सियासी पारा गर्म हो गया। हालांकि सिर्फ इतना ही बताया कि गहलोत ने मिश्र के साथ उच्च शिक्षा, आदिवासी क्षेत्रों में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न अन्य मुद्दों पर दोनों ने चर्चा की।