भटनेर पोस्ट न्यूज. सालासर.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे का जन्मदिन 8 मार्च को है। वे इसी उपलक्ष्य में आज यानी 4 मार्च को बालाजी की नगरी सालासर धाम में पूजा अर्चना करने पहुंची हैं। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगी। राजे ने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह, पुत्रवधू निहारिका व अपने समर्थक सांसदों, विधायकों व सहयोगियों के साथ बालाजी मंदिर में करीब पौने दो घंटे तक पूजा अर्चना की।
इस दौरान राजे ने हनुमान चालीसा सहित ‘को नहिं जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारो’ का पाठ किया। अब दोपहार बाद होने वाले राजे के अभिनंदन समारोह में राज्य प्रभारी अरुण सिंह व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के भी शामिल होने की संभावना है।
अब तक राजे के समर्थन जो वरिष्ठ नेता नजर आए हैं, इनमें विधायक दीप्ति माहेश्वरी, चूरू सांसद राहुल कस्वां, श्रीगंगानगर सांसद निहाल चन्द, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अनीता भदेल, विधायक ओमप्रकाश हुड्डा, जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी,
पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, कालीचरण सराफ और जसवंत सिंह यादव, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामनारायण डूडी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व सांसद कर्नल सोना राम, जसवंत विश्नोई, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, देवी सिंह भाटी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व जेडीए चेयरमैन महेंद्र सिंह राठौड़ आदि प्रमुख हैं।