राजे-किरोड़ी मुलाकात के मायने, बीजेपी में बढ़ी सरगर्मी

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
खबर पढ़ने से पहले तस्वीर को गौर से देख लीजिए। पूर्व सीएम वसुंधराराजे और राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कुर्सी पर बैठे हैं। पीछे नजर आ रहे हैं सांसद दुष्यंत सिंह। जी हां, वसुंधराराजे के इकलौते बेटे। वे जमीन पर ही बैठे हैं और चुपचाप राजे-किरोड़ी के बीच चल रहे संवाद का श्रोता बने हुए हैं। राजे और किरोड़ी अपनी बातों में मशगूल हैं। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे की बताई जा रही है। जगह है सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर।

दरअसल, बीजेपी के अधिकांश दिग्गज नेता सवाईमाधोपुर प्रवास पर थे। यहां पर उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मंथन किया जिसे ‘विजय संकल्प’ नाम दिया गया था। अलग-अलग गुटों में बंटे बीजेपी नेताओं के इस मंथन से ‘विजय संकल्प’ का सुर ज्यादा तेज नहीं सुना गया। अलबत्ता, पार्टी आलाकमान के आदेश का पालन जरूर हुआ। लेकिन सबसे अधिक चर्चा राजे और किरोड़ी की खास मुलाकात की हुई। जाहिर है, बीजेपी के भीतर चल रही रस्साकशी के बीच जब भी दो नेता मिलते हैं तो नई चर्चा छिड़ जाती है। अब इसके मायने क्या हैं, यह तो दो नेता ही जानें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *