भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा व युवा प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ ने रविवार को पार्टी कार्यालय का उद्धाटन फीता काटकर किया। प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से हमें गुजरात, पंजाब और दिल्ली में जनता ने प्यार दिया है ठीक उसी तरीके से राजस्थान की जनता भी इस विधानसभा चुनाव में प्यार देगी। हमारी पार्टी यहां पर सरकार बनाने की स्थिति में होगी। आम आदमी पार्टी की टीम बहुत मजबूत है और काम की है। इसी टीम के द्वारा हम यहां पर सरकार बनाएंगे। उन्होने कहा कि भारत में दो तरह की राजनीति हो रही है। एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक। हम यहां पर सकारात्मक राजनीति करेंगे, क्योंकि यहां की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है। सकारात्मक राजनीति देश को मजबूत बनाएगा और भारत का निर्माण करेगा।
कार्यालय प्रभारी सचिन कौशिक ने बताया कि पूरे राजस्थान में आमजन का आम आदमी पार्टी पर विश्वास है और आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण सर्मथन भी मिल रहा है। इस बार ऐसा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. इसी संगठन से ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी। इस मौके पर एडवोकेट गजेन्द्र नंदा, इमामदीन भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर, लोकसभा प्रभारी सुखविन्द्र वानर, एडवोकेट अनिल शर्मा, मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह, दीपक बालासरिया व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी के साथ ब्राह्मण समाज व सिख समाज द्वारा प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।