रयान कॉलेज में समारोह, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने सफलता के दिए टिप्स!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में सम्मान समारोह हुआ। विश्वविद्यालय परीक्षा में महाविद्यालय स्तर पर अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कहाकि समय की कीमत और एकाग्रता के साथ जो लक्ष्य साधने की कोशिश करते हैं, वक्त उनकी मुट्ठी में होता है। परीक्षा भी एक लक्ष्य की तरह है, अगर मन एकाग्र कर हम परिश्रम करें तो यूं ही जीवन में सफलता का सोपान तय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा करिश्मा ने 80.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा नमन कुमार ने 78.78 प्रतिशत अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी प्रथम वर्ष नॉन-मेडिकल वर्ग में परी ने 78.67 प्रतिशत से प्रथम स्थान तथा चेष्टा ने 75.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी कक्षा के मेडिकल वर्ग में मुस्कान ने 80.33 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान एवं आकांक्षा ने 74.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। बीएससी द्वितीय वर्ष नॉन-मेडिकल वर्ग में ललिता ने 86.67 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान एवं मोनिका ने 85.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि मेडिकल वर्ग में भानू सोनी ने 86.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान एवं अवनीत कौर ने 85.00 प्रतिशत अंकों से द्वितीय स्थान हासिल किया।

बीएससी तृतीय वर्ष नॉन-मेडिकल वर्ग में पल्लवी ने 89.61 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान और खिताब बाघला ने 86.78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मेडिकल वर्ग में निष्ठा ने 89.89 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान एवं हिमांशी शर्मा ने 85.22 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीकॉम प्रथम वर्ष में तरणी जैन ने 70.67 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान एवं संजना ने 69.50 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। बीकॉम द्वितीय वर्ष में बैयंती ने 76.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा दीपांशु बंसल ने 74.00 प्रतिशत अंकों से दूसरा स्थान हासिल किया।

बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू ने 88.28 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान एवं बॉबी बंसल ने 83.00 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनमीत कौर ने 89.83 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान एवं प्राची डाकलिया ने 86.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।

बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सायना ने 81.67 अंकों से प्रथम स्थान एवं इशिता 80.67 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही। बीसीए तृतीय वर्ष से शरणदीप कौर ने 83.78 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान एवं कुलदीप सिंह ने 80.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित एवं उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *