युवाओं को स्वस्थ व सकारात्मक बनाएंगे एसपी सुधीर चौधरी

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.

नवनियुक्त एसपी सुधीर चौधरी ने शनिवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद वे पत्रकारों से मुखातिब हुए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पत्रकारों के सामने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की बात करते हुए एसपी ने उनकी दशा बदलने में सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया। बकौल एसपी सुधीर चौधरी, ‘जिले में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है। युवाओं को नशे के दल-दल में जाने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ऐसा वातावरण तैयार करेंगे ताकि युवा अवैधानिक रास्ते की तरफ रुख न कर सकें।’ एसपी ने संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। साथ ही कहाकि ऐसे अपराधियों को जमानत न मिले, इसके लिए प्रयास करेंगे। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स के फॉलोवर्स पर खास नजर रखी जाएगी ताकि आने वाले समय में युवा दिग्भ्रमित न हों। युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक बनाने में पुलिस सदैव प्रयासरत रहेगी। बीट कांस्टेबल को जिम्मेदार बनाने के लिए एसपी ने खास प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहाकि हनुमानगढ़ जिला अंतरराज्यीय सीमा पर है। ऐसे में बॉर्डर पर खास चौकसी बरती जाएगी ताकि नशे के सौदागर इस रूट को भूल जाएं। नशीली पदार्थों के बड़े सप्लायरों तक पुलिस पहुंचे, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम रोकने के लिए भी पुलिस के गंभीर रहने की बात कही। पत्रकार वार्ता में एएसपी जस्साराम बोस व नीलम सहारण भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *