मोदी से ‘पंगा’, मुश्किल में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक!

भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
जम्मू-कश्मीर सहित चार राज्यों के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक मुश्किलों से घिरते जा रहे हैं। सीबीआई से नोटिस मिलने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने मलिक को दो टूक कहाकि आपसे जो लोग मिलने आ रहे हैं, वे बिना परमिशन आ रहे हैं, उनको हम घर में एंट्री नहीं करने देंगे। इस पर मलिक ने कहा कि अगर कोई मेरे घर पर मिलने आ रहा है तो ये मैं तय करूंगा, दिल्ली पुलिस नहीं। इस पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार करने की बात कही। तब मलिक ने कहा कि ठीक है फिर मैं भी इनके साथ थाने पर चलता हूं। इसके बाद मलिक खुद आरके पुरम थाना पहुंचे। तीन घंटे तक थाने में रहे और फिर घर लौट गए। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। पुलिस को इस बात की शिकायत है कि मलिक के घर उनसे मिलने पहुंचे किसानों के लिए पार्क में खाना तैयार होता है। इसकी अनुमति नहीं ली गई। तब दिल्ली पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और आयोजन रोकने को कहा। मलिक ने कहा कि उन्होंने आयोजन की अनुमति मांगी तो पुलिस ने इससे भी इनकार कर दिया। मलिक ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर आप अनुमति नहीं देंगे तो हम गिरफ्तारी देंगे। मलिक ने खुद कहा कि वे गिरफ्तारी देने थाने गए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी से इनकार किया। राजस्थान के किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने मीडिया को बताया, ’मलिक 3 घंटे तक आरकेपुरम थाने में बैठे रहे। वे घर लौट गए हैं। पुलिस ने गुरमान चढ़ूनी सहित 25 से ज्यादा किसानों को अभी नहीं छोड़ा है। इन्हें पुलिस अब जाफराबाद थाने पर ले गई है। गौरतलब है कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित अन्य पर सवाल उठाया था। माना जा रहा है कि इसके बाद उनकी परेशानी शुरू हो गई है। हालांकि मलिक ने कहाकि उनके साथ किसान और जवान हैं इसलिए केंद्र सरकार की इतनी हिम्मत नहीं कि पंगा ले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *