मॉटिवेशनल स्पीकर नजर आए कांग्रेस नेता भूपेंद्र चौधरी, जानिए…कैसे ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी अमूमन शांत दिखते हैं लेकिन जब वे मूड में होते हैं तो गजब बोलते हैं। जंक्शन स्थित सनराइज इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से संभाग स्तरीय ज्ञान केंद्र सम्मान समारोह में वे एक कुशल मॉटिनेशनल स्पीकर के अंदाज में नजर आए। उन्होंने डिजिटल साक्षरता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहाकि समय के साथ कुछ नया सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और स्वयं को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने डिजिटल क्रांति की नींव रखीं तो विपक्ष ने बवाल मचाया और आज टेक्नोलॉजी में भारत दुनिया को राह दिखा रहा है। यह राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच का प्रमाण है। आलम यह है कि आज इतना परिवर्तन आ चुका है कि कृषि में भूमि लेवलिंग के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग होता है।

कार्यक्रम में सनराइज इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अश्विनी पारीक ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, तथा सीकर से पहुंचे सेंटर संचालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरमीत चंदड़ा, जसवीर शर्मा, हिमांशु गुप्ता, तथा महेंद्र व्यास ने शिरकत की। हिमांशु गुप्ता ने जीवन में सकारात्मक रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अश्विनी पारीक ने पिछले एक वर्ष में ज्ञान केंद्रों के किए गए प्रदर्शन को विस्तार से बताया तथा इस कड़ी में बीकानेर जिले से वेबसोल, बिट्स, चूरू जिले से ग्लोबल,सीकर जिले से शिव कंप्यूटर, श्रीगंगानगर जिले से शिव लंगर, हनुमानगढ़ जिले से रॉयल, वन्दे मातरम,सनराइज, इम्पेल, श्री कंप्यूटर समेत 31 संस्थान संचालकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पुष्पा पारीक, नेहा शर्मा, तनु भट्ट, खुशदीप, दायित्व, विकास, आनंद जोशी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *