भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर का हनुमानगढ़ पहुंचने पर अरोड़वंश सभा जंक्शन इकाई की ओर से अभिनंदन किया गया। डॉ. बीके चावला, डॉ. सुमन चावला, अशोक नारंग, खैरातीलाल मदान, एडवोकेट मोहन मुंजाल, राजेंद्र मुंजाल, युवा अरोड़वंश सभा अध्यक्ष महेश जसूजा, अश्वनी नारंग, गणेश गिल्होत्रा व विजय खुंगर और अनिल गक्खड़ आदि ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अमित सहू और भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक आदि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अरोड़वंश समाज को कर्मठ और ईमानदार बताते हुए कहाकि यह वो कौम है जो श्रम शक्ति पर भरोसा करता है। उन्होंने अरोड़ा बिरादरी प्रतिनिधियों से राजनीति में भी सक्रिय भूमिका अदा करने का आग्रह किया। खट्टर ने डॉ. सुमन चावला की तारीफ की और कहाकि यह जानकर खुशी हुई कि मैडम चावला शिक्षा, समाज और राजनीति के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखती हैं। डॉ. बीके चावला ने आभार जताया।