मिल गई चाबी! खुलेगा स्पिनिंग मिल का ताला

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी को विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान तमाम तरह की घोषणाओं के बीच विपक्ष की तरफ मुखातिब होकर कहा था, यह तो टेलर है। उनका साफ इशारा था कि अभी तो पिक्चर बाकी है। जाहिर है, उसके बाद भी उन्होंने घोषणाओं का पिटारा खोले रखा। लेकिन हनुमानगढ़ जिले के लोग इस इस बात का मतलब आज यानी 16 फरवरी को समझ पाए जब मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले को लेकर कई घोषणाएं कीं। सबसे बड़ी घोषणा स्पिनिंग मिल को फिर से शुरू करने को लेकर थी।

दरअसल, साल 2017 में तत्कालीन बीजेपी की सरकार ने मिल को बंद करने का आदेश दे दिया था। इसके बाद मजदूरों, व्यापारियों व किसानों सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लंबा संघर्ष किया लेकिन सरकार टस से मस नहीं हुई और हजारों लोगों को रोजगार देने वाली स्पिनिंग मिल बंद हो गई। इसके बाद कई मजदूर यहां से पलायन कर गए। करोड़ों की लागत से स्थापित अत्याधुनिक मशीनें खराब होने लगीं। हाल ही में जब मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ आए तो विधायक चौधरी विनोद कुमार ने सार्वजनिक तौर पर यह मांग रखी। सीएम गहलोत ने भी परीक्षण करवाने का भरोसा दिलाया लेकिन बजट भाषण में इसका जिक्र न होने से जिले के लोग मायूस हो गए थे। लेकिन आज ज्यों ही सदन में मुख्यमंत्री ने स्पिनिंग मिल चलाए जाने को लेकर घोषणा कीं, जिले में खुशी की लहर दौड़ गईं। दरअसल, सीएम की इस घोषणा को मास्टर स्टोक के तौर पर देखा जा रहा है।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि भाजपा ने मिल बंद कर काला दाग लगाया था जिसे आज मुख्यमंत्री ने धो डाला। इसके लिए हनुमानगढ़ के लोग मुख्यमंत्री के सदैव ऋणी रहेंगे। राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो मिल शुरू होने से कांग्रेस को फायदा मिलने से इनकार नहीं किया जा सकता। चूंकि इसमें विधायक चौधरी विनोद कुमार के अथक प्रयास शामिल हैं इसलिए उन्हें इस घोषणा से खास राजनीतिक फायदा होने के आसार हैं।

वहीं, राज्यमंत्री पवन गोदारा ने कहाकि सीएम के हनुमानगढ़ दौरे के बीच कांग्रेस नेताओं व सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्पिनिंग मिल चालू करने की मांग प्रमुखता से रखी थी जिसका परिणाम है कि आज सरकार ने यह फैसला किया। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हम सब आभारी हैं।

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन रहे मोहम्मद मुश्ताक जोईया ने चुटकी लेते हुए कहाकि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने सीएम को पत्र लिखकर मिल खोलने को लेकर कई सुझाव दिए थे यानी चाबी का गुच्छा दिया था और एक चाबी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मिल गेट पर लगे ताले को खोलने का ऐलान कर दिया।

स्पिनिंग मिल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक सौरभ राठौड़ ने कहाकि हम लगातार संघर्ष कर रहे थे। सरकार को बार-बार बता रहे थे। हमें खुशी है कि सरकार ने हमारी बात को गंभीरता से लिया। भाजपा शासन के तुगलकी फैसले का हनुमानगढ़ सजा भुगत रहा है, सीएम गहलोत के फैसले से जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष मनोज सैनी ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहाकि अशोक गहलोत को यूं ही जन नायक नहीं कहते। वे जनता के दिलों पर राज करते हैं। आम जन की पीड़ा को महसूस करते हैं और उसके निवारण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। स्पिनिंग मिल चालू करने का ऐलान कर गहलोत ने फिर जनता का दिल जीत लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *