मिलिए…कर्मयोगी युवक सोमेश्वर महादेवन से

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
गायन के क्षेत्र में तेजी से सफलता का सोपान तय करने वाले सोमेश्वर नारायण शर्मा उर्फ़ सोमेश्वर महादेवन अभिनय के क्षेत्र में भी कामयाबी की मिसाल कायम कर रहे हैं। आपको बता दें, सोमेश्वर महादेवन का ननिहाल हनुमानगढ़ है और वे जाने-माने अधिवक्ता रामअवतार शर्मा के दोहिता हैं। जिला मुख्यालय पर सोमेश्वर का दिल खोलकर स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे कि बहुत कम समय में सोमेश्वर ने अपने बहुत सी फैन फॉलोइंग बना ली। बहुत से रचनात्मक कार्य किए, जिनमें से एक है जयपुर में यू एस ए क्यूब प्रोडक्शंस खोलना। यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस खोलने के पीछे उनका एकमात्र उद्देश्य राजस्थान की उन प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है, जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। उन्होने बताया कि यूएसए प्रोडक्शंस से वह जरूरतमंद प्रतिभावान कलाकारों व बच्चों को उचित मंच दिलाने का काम कर रहे है।

सोमेश्वर ‘भटनेर पोस्ट’ को बताते हैं कि बॉलीवुड में जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना बिना किसी मंच के संभव नही है और उसी मंच को लेकर राज्य के अनेकों हिस्सों में जा चुके है और यह सफर अभी जारी है। सोमेश्वर महादेवन कई पुरुस्कारों से सम्मानित भी हो चुके हैं जिसमें ‘यूथ आइकॉन वॉइस ऑफ़ महाराष्ट्र’, ‘यूथ आइकॉन ऑफ़ राजस्थान’ उनमे से कुछ बड़े पुरस्कार हैं। हाल ही में उन्हें अपनी एल्बम ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर से भी नवाज़ा गया है। सोमेश्वर महादेवन को तीन बॉलीवुड मूवी में भी काम करने का मौका मिल चुका है। हाल ही में उनके प्रोडक्शन द्धारा एक लेटेस्ट गीत रिलीज़ हुआ था जिसका शीर्षक ‘हुज़ूरेया’ था। ‘हुज़ूरेया’ को अभी दो हफ्ते ही हुए हैं रिलीज़ हुए और गाने को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और ये व्यूअरशिप बढ़ती ही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *