भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
शोभा यात्रा मिथिला कॉलोनी हनुमान मन्दिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गा से होती हुई श्रीगंगानगर रोड़ पर स्थित नहर में विर्सजित हुई। इस मौके पर समिति के दिलखुश मंडल, अशोक गौतम, प्रमोद यादव, एडवोकेट देवकीनंदन चौधरी, पार्षद बहरू ठाकुर, श्याम दास, दीपक मंडल, ललित मंडल, अमर सिंह, मट्टू राय, बबलू दास, शिवचंद यादव, कमलेश यादव, पप्पू यादव, विष्णु कांत राय, सुरेश सोनी, रमेश यादव, सुनील मंडल, विकास रंगीला, संदीप महंत व अन्य मोहल्ले के साथ पंडित अमर चौधरी व पंडित मुरारीलाल शास्त्रीे ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति का विसर्जन करवाया।