भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सिंधी समाज की महिलाओं ने हनुमानगढ़ टाउन स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में करवा चौथ महोत्सव धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार की धर्मपत्नी विजया चौधरी थीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उषा चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष वर्षा कर्मचन्दानी, बबीता शिवनानी ने शिरकत की। कार्यक्रम में महिलाओं ने लोकगीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। आयोजको ने बताया कि समाज द्वारा पारंपरिक त्यौहारों को जिंदा रखने के उद्देश्य से उक्त महोत्सव का आयोजन किया गया है। महिलाएं पूरा दिन भूखे प्यासे रहकर अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं, इसके तहत महिलाओं ने कथा सुनकर रात्रि को चांद देखकर अपना व्रत खोला। कार्यक्रम के तहत अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर ,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया।