विमल चौहान. भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अजमेर जिले की 8 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 37.86 फीसद मतदान हुआ। पुष्कर में अजीबोगरीब घटना हुई। वार्ड नौ के सावित्री मोहल्ला निवासी त्रिलोकचंद नार अपने बच्चों के साथ सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। 81 वर्षीय त्रिलोकचंद ने मतदान किया और घर पहुंचते ही उन्होंने प्राण त्याग दिया। यह उनका आखिरी मतदान साबित हुआ। काबिलेगौर है, अजमेर उत्तर से पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, कांग्रेस प्रत्याशी महंेंद्र सिंह रतावता व निर्दलीय ज्ञानचंद सारस्वत आदि ने मतदान किया।