भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख में बदलाव किया है। आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने इसकी घोषणा की। नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा। छह नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ नवंबर को नाम वापसी हो सकेगी। अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती पूर्व की भांति 3 दिसंबर को होगी और पांच दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।