मतगणना शुरू, बैलेट पेपर की छंटनी के बाद की जा रही गिनती

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है। मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज में पांचों सीट के लिए अलग-अलग कमरों में मतों की गिनती की जा रही है। प्रत्येक रूम में 17 टेबल लगाए गए हैं, इनमें ईवीएम के लिए 14 टेबल हैं। बाकी तीन टेबल पर बैलेट पेपर की गिनती हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार व एसपी डॉ. राजीव पचार की मौजूदगी में मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ। पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है।
बताया गया है कि पीलीबंगा सीट का परिणाम में विलंब होगा क्योंकि वहां पर सर्वाधिक 21 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी। हां, संगरिया में सबसे कम 17 राउंड में गिनती होने से लग रहा है कि सबसे पहले यहां का परिणाम सामने आ जाएगा। हनुमानगढ़ सीट के लिए 20 राउंड और नोहर-भादरा के लिए 19-19 राउंड में परिणाम आएंगे।
इससे पूर्व निर्धारित समय पर अधिकारी, मतगणना कार्मिक और प्रत्याशियों के अभिकर्ता सुरक्षा घेरे को पार करते हुए मतगणनास्थल पहुंचे। कार्मिकों के पास मोबाइल नहीं है। पत्रकारों को भी मीडिया सेंटर के अलावा मोबाइल यूज करने से मना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *