भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
इंडियन चाटर्ड अकाउंटेट इन्सीटयूशन के रीजनल कौंसिल सदस्य सीए अनिल यादव ने कहाकि देश आर्थिक नीतियों को लागू और व्यवस्थित रखने में चाटर्ड अकाउंटेंट और टैक्स बार से जुड़े अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है। जब हम जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं तो यकीनन बेहतरीन परिणामों के साथ सफलता का सोपान तय करते हैं। जिला मुख्यालय पर टैक्स बार एसोसिएशन के सेमीनार में उन्होंने यह बात कही। यादव ने कहाकि नियमों में निरंतर बदलाव होते रहे हैं, होते रहेंगे इसलिए हमें हरदम अपडेट रहने की जरूरत है तभी हम क्लाइंट््स को बेहतर सेवा देने में सक्षम रहेंगे। उन्होंने ट्रस्ट में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही ट्रस्ट की ऑडिट कैसे करनी चाहिए, क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, इस विषय पर भी व्यापक प्रकाश डाला।
सीए अनूप भठिया ने टैक्स बार के सदस्यों के प्रश्नों के बखूबी जवाब दिए और कहाकि हमें खुले मन से समय-समय पर चर्चा करनी चाहिए।
टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहाकि संगठन स्तर पर इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि हम सब अपने सब्जेक्ट््स को लेकर अपडेट रहें। उन्होंने अतिथियों सहित टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों का आभार जताया।
टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव जिनेन्द्र कोचर ने संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा की और अपने कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर आईसीएआई के चेयरमैन पीके कोचर, टैक्स बार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश गोयल, रोहित मुंधरा, बीडी जिन्दल, द्वारका दास, संजीव जैन, योगेश गौर, भूपेंद्र भलाडिया, अंकुश सिंगला, सुमित गुप्ता, श्योप्रकाश, विकेश गोयल, शशांक सिंगला, सोनल कोचर, लविशा मूंधरा, जाया गोयल, तुषार गोयल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सीए विनय जिंदल ने किया।