भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान के श्रम मंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति सदस्य सुखराम बिश्नोई शनिवार यानी 26 अगस्त को दोपहर हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सर्किट हाउस आएंगे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के मुताबिक, वे चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। जिले में कांग्रेस से जुड़े विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्षों, पीसीसी के प्रभारी महामंत्री, सचिव, जिले के रहने वाले पीसीसी सदस्यों, पंचायतीराज व निकाय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों आदि से मिलेंगे और चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहाकि इस दौरान टिकटार्थी भी उनसे मुलाकात कर सकेंगे और अपनी बात रख सकेंगे।