भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
वामपंथी सड़क से दक्षिणपंथी यानी भाजपा से होकर कांग्रेस में आए राज्य के आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल अपने तीखे भाषण के लिए जाने जाते हैं। वे गाहे बगाहे गोदी मीडिया पर भी खूब बरसते हैं। शुक्रवार यानी 7 जुलाई को जब राहुल गांधी मामले में गुजरात कोर्ट का फैसला आया तो आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल आग बबूला हो उठे। उन्होंने पत्रकारों के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया। इतना ही नहीं, मेघवाल ने यहां तक कह दिया कि इन दोनों ने हद कर दी है। जब तक ये सत्ता से बाहर नहीं होंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे। चाहे कानून हाथ में क्यों न लेना पड़े। खास बात है कि इतना कहने के बाद मंत्री को अपने वक्तव्य का फौरन अंदाजा हो गया और उन्होंने संभलते हुए कहाकि जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पूरे देश में खुलेआम कानून का मजाक उड़ा सकता है तो आम जनता क्या करेगी ? मोदी और अमित शाह यौन शोषण के आरोपित बृजभूषण सिंह को खुलेआम बचा रहे हैं और राहुल गांधी को मामूली बात में फंसा कर जेल डालने का दबाव बना रहे, उन्हें संसद से बाहर कर दिया। ताकि संसद में कोई मोदी के खिलाफ सच न बोले।
बातचीत के दौरान मंत्री गोविंदराम मेघवाल पूरी तरह मोदी के अंदाज में नजर आए। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के लिए हल्के शब्दों का उपयोग करते हैं, मेघवाल ने भी मोदी पर उसी तरह कटाक्ष किए। आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने पीएम मोदी को ‘झूठों का सरदार’ बताया। उन्होंने कहाकि दुनिया में अगर कोई सबसे झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री है तो वह नरेंद्र मोदी ही है। कभी गोरखनाथ, कबीर और विवेकानंद को साथ बिठा देते हैं तो कभी कुछ कह देते हैं। मोदी को कुछ भी कहने की छूट है।
मंत्री ने पीएम के बीकानेर दौरे पर सवाल उठाते हुए कहाकि जो भाषण होगा, उससे किसी को कोई उम्मीद नहीं। थोड़ा बहुत जानने वाला भी मोदी की योग्यता को समझ चुका है। अनपढ़ प्रधानमंत्री है जो देश का बंटाधार कर रहा। दुनिया में हमारी थू-थू हो रही है। मंत्री बोले-देश में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है। देश को हिंदू-मुस्लिम में बांट कर राज कर रहे। जनता की कोई परवाह नहीं। नौ साल बातों में बिता दिए।