आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु छात्र-छात्राओं के दो दलों को रवाना किया गया। प्रथम दल विद्यालय के आचार्य कपिल शर्मा के नेतृत्व में जैसलमेर सीमा दर्शन भ्रमण हेतु व द्वितीय दल विद्यालय के आचार्य प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अमृतसर स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग दर्शन व बाघा बॉर्डर भ्रमण हेतु रवाना हुआ।विद्यार्थियों की भ्रमण बस को विद्या भारती समिति के संरक्षक कृष्ण शर्मा, जिला समिति कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, विद्यालय व्यवस्थापक मुरलीधर सोनी, जिला प्रचार प्रमुख चेतन जिंदल, समिति सदस्य राजीव मिढा व प्रेम शंकर शर्मा ने भगवा पताका दिखाकर रवाना किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी ने बताया कि वर्ष में दीपावली अवकाश के दिनों में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण हर वर्ष करवाया जाता है,शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थीयों में समाज व देश के बारे में ज्ञान की वृद्धि होती है व विद्यार्थी सामाजिक व्यवहार करना सीखता है।