भाजपा प्रत्याशी अमित सहू ने झोंकी ताकत, दिन भर ये रहे कार्यक्रम

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू ने 22 नवंबर को गांव नवां, जीएस नगर जंक्शन, बार संघ परिसर, किशनपुरा, वार्ड 14, वार्ड 12, वार्ड 52, 54, 56, 04, कोहला, लोहिया कॉलोनी, ग्रीन सिटी, टाउन नगर परिषद के सामने प्रचार प्रसार करते हुए सभाओं को संबोधित किया। वहीं पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने गुरुसर, धोलीपाल, गंगानी, रामसरा, 20,22, 26, 30, 32, 36 एसएसडब्ल्यू , टाउन गुड़ मंडी, अमरपुरा थेड़ी, झाम्बर, 1के एच एम एच, सेठी कॉलोनी में जनसंपर्क करते हुए सभा को संबोधित किया। 

भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं के विश्वास के कारण ही मुझे हनुमानगढ़ से विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है। पांच साल के कांग्रेस राज ने हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान का भट्टा बिठा दिया है। 

पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान में चोरी, महिला अत्याचार, बालात्कार व गुण्डाराज जैसी घटनाएं बढ़ी है। अगर फिर से सुशासन को लाना है तो भाजपा को पुनः सत्ता में लाना बेहद जरूरी है।

 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अपारजोत बराड़ के नेतृत्व में वाहन रैली टाउन के दशहरा ग्राउंड से निकाली गई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमित सहू खुली जीप पर सवार होकर काफिले के साथ रवाना हुए। यह रैली दशहरा ग्राउंड से प्रारंभ होकर बिश्नोई धर्मशाला होती हुई नई धान मंडी, जाकिर हुसैन पार्क, सुभाष चौक, इंदिरा चौक, पुरानी नगर पालिका, हिसारिया चौक, लालजी चौक, यातायात पुलिस थाना, टाउन बस स्टैंड से होती हुई हनुमानगढ़ जंक्शन में पहुंची वहां से भगत सिंह चौक, रेलवे बाउंड्री, संगरिया रोड,उप कार्यालय नगर परिषद होती हुई सर्किट हाउस, परशुराम चौक, महाराजा अग्रसेन भवन से होती हुई जाट धर्मशाला के पास विसर्जित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *