भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा नेता सुंधाशु त्रिवेदी और मनोज तिवारी संक्षिप्त दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे। भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल ने उनकी अगवानी की और राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद त्रिवेदी और तिवारी भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल के फार्म हाउस पहुंचे। त्रिवेदी ने देवेंद्र अग्रवाल से राजस्थान के सियासी समीकरण और हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले की सीटों को लेकर फीडबैक लिया।
सुधांशु त्रिवेदी ने हनुमानगढ़ क्षेत्र को देखकर हैरानी जताई। उन्होंने कहाकि राजस्थान मे इस तरह का क्षेत्र भी है, यह देखकर अभिभूत हुआ। उन्होंने कहाकि करणपुर क्षेत्र में उप चुनाव घोषित होने पर प्रचार के लिए समय मिला तो जरूर आएंगे।
वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वांचल मूल के लोगों के बारे में जानकारी ली। जब देवेंद्र अग्रवाल ने उन्हें बताया कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और नोहर-भादरा क्षेत्र आदि में करीब एक लाख से अधिक मतदाता पूर्वांचल मूल के हैं तो मनोज तिवारी आश्चर्यचकित रह गए। देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र और खेती कार्यों में अधिकांश पूर्वांचल मूल के श्रमिक वर्ग हैं। तिवारी ने जल्दी ही अलग से इस क्षेत्र में आने की बात कही।
फार्म हाउस में मनोज तिवारी की पसंद का खाना परोसा गया। ठेठ पूर्वांचल का भोजन भात यानी चावल, दाल और भिंडी की सब्जी परोसी गई। साथ में आलू की सूखी सब्जी भी। मनोज तिवारी ने कहाकि घर से दूर भी वे बिहारी भोजन ही पसंद करते हैं। उन्होंने देवेंद्र अग्रवाल की व्यवस्थाओं को सराहा और कहाकि हनुमानगढ़ आकर बहुत अच्छा लगा।