भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी चुनाव प्रभारी कालूराम शर्मा ने नगर मंडल की ओर से जारी सदस्यता अभियान की समीक्षात्ममक बैठक में भाग लिया। भाजपा युवा मोर्चा की बैठक मोर्चा के अध्यक्ष साहिल बाघला की अध्यक्षता में नई धान मंडी में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि विधानसभा चुनाव प्रभारी व हनुमानगढ़ नगरपरिषद के पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा ने कहा कि पूरे देश के अंदर भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है और पार्टी ने युवा मोर्चा को विशेष लक्ष्य दिया है। युवा मोर्चा कार्यकर्ता महाविद्यालय, सीनियर सेकंडरी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, बाजार, बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर जाकर एक लक्ष्य के साथ प्रत्येक युवा व नागरिकों 8140 200 200 पर मिस कॉल करके सदस्य बनाने का कार्य करें। शर्मा ने कहा कि युवा ही भारत की नींव है। आज अगर भारत ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई है तो उसका सारा श्रेय युवा वर्ग को ही जाता है।
भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष करुण मित्तल ने कहा कि आप सभी पार्टी के हरावलदस्ते के कार्यकर्ता हो। आप अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी के इस सदस्यता अभियान में जो लक्ष्य पार्टी ने आपको दिया है, उसको पूरा करने के लिए इसकी पूरी योजना बनाकर के काम करें।
विधानसभा क्षेत्र संयोजक रामअवतार यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण शर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिडाना, नगर महामंत्री रणजीत सहारण सहित युवा मोर्चा अध्यक्ष साहिल बाघला ने अपनी बात रखी।