भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
भाजपा अब कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दलों के पदचिन्हों पर है। पार्टी अब व्यक्तिवाद पर केंद्रित हो चुकी है। वर्ष 2014 से इसके कई प्रमाण दिखे लेकिन ताजा उदाहरण है नरेंद्र मोदी के नाम से संगठन में पद सृजित करना। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी ने आठ हजार ‘नमो वॉलेंटियर्स’ नियुक्त करने का फैसला किया है। पार्टी का एक गुट इस नामकरण से नाराज है। जनसंघ के समय से विचारधारा के साथ चलने वाले एक वरिष्ठ नेता ‘भटनेर पोस्ट’ को बताते हैं कि यह अतिशयोक्ति है। पार्टी गौण होती जा रही है, व्यक्ति हावी हो चुका है। यह भाजपा के मूल विचारों के विपरीत है। संघ को हस्तक्षेप करना चाहिए।’ आपको बता दें, विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा 8 हजार अल्पकालीन विस्तारकों को मैदान में उतारने जा रही है। इन्हें नमो वॉलेंटियर्स का नाम दिया गया है। ये 11 लाख पन्ना प्रमुखों से लेकर 50 हजार बूथों के लिए काम कर रही टीम से समन्वय करेंगे। नाम और काम के क्रॉस वेरिफिकेशन के साथ पहचान पत्र भी जारी करेंगे। प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के 8,392 शक्तिकेंद्र हैं। इन्हीं केंद्रों को ध्यान में रखते हुए विस्ताराकों को पहले फेज में 1 से 13 अप्रैल तक मैदान में उतारा जा रहा है।