भगत सिंह चौक पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किसका पुतला फूंका ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
कर्नाटक चुनाव प्रचार का मुद्दा राजस्थान की राजनीति में प्रवेश कर दिया। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा हिन्दू संगठनों का विरोध कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। कांग्रेस के नेता बजरंग दल की तुलना ऐसे संगठन से कर रहे हैं, जिन्हें सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। घटिया राजनीति की वजह से कांग्रेस पार्टी आज हाशिये पर है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल विशुद्ध रूप से एक राष्ट्रवादी हिन्दू संगठन है और समाज के हित की लड़ाई के लिये हमेशा आगे रहा है, ऐसे में बजरंग दल की तुलना पीएफआई एवं सिमी जैसे आतंकवादी संगठनों से करना कांग्रेस की घटिया सोच को दर्शाता है। पारीक ने कहाकि बजरंग दल हमेशा से सेवा, सुरक्षा व संस्कार व समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। बजरंग दल किसी से डरता नहीं है और ऐसे संकटों के समय मुकाबला करने के लिए समर्थ है। इस मौके पर एडवोकेट मनोज शर्मा, पूर्व एक्सईएन राजेंद्र स्वामी, मोहन चंगोई, सुभाष खिचड़, मधुसूदन शर्मा, पंकज सारस्वत, आशुतोष शर्मा, मुकेश तरड़, जयसिंह नरुका, सुनील सुथार, सुभाष धाकड़, सुनील चाहर, राजकुमार ओझा, शशांक वालिया, मनदीप विश्नोई, रजत राव, देवेंद्र पारीक, प्रेम सहू, अमित सहू, जतिन वशिष्ठ, गौरव शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *