भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में ब्राह्मण समाज बार-बार एकजुटता का संदेश दे रहा है। ब्राह्मणों में इस बात की बेचैनी साफ देखी जा रही है कि न तो उन्हें सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही और न ही राजनीति में। आखिर, उनका भविष्य अंधकारमय क्यों होता जा रहा है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? सियासी तौर पर ब्राह्मणों को बीजेपी समर्थक माना जाता है लेकिन ब्राह्मण समाज के अग्रणी नेताओं का खुला आरोप है कि बीजेपी सिर्फ ब्राह्मणों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। नौ साल में मोदी सरकार ने एक भी ऐसा कदम नहीं उठाया जिससे ऐसा लगे कि भाजपा ब्राह्मणों की फिक्र करती है। आज यानी तीन सितंबर को जयपुर में ब्राह्मणों का जन सैलाब उमड़ा तो सवाल यही था कि आखिर, वे अपनी उपेक्षा कब तक सहन करेंगे ? नेताओं ने खुले मन से एक स्वर में कुछ मांगें रखीं जिसका सबने समर्थन किया। मसलन, 14 फीसद आरक्षण और विधानसभा में प्रमुख दलों की ओर से 35-35 और लोकसभा चुनाव में 5-5 टिकट टिकट दिए जाएं। मंच पर कांग्रेस के दिग्गज ब्राह्मण नेता थे तो बीजेपी के भी। फिल्म कलाकार थे तो जानी-मानी अन्य हस्तियां भी।
सर्व ब्राह्मण महासभा के सुप्रीमो पंडित सुरेश मिश्रा के प्रयासों का प्रतिफल था कि महासंगम शब्द सार्थक नजर आ रहा था। ब्राह्मण समाज ने एक बार फिर से 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग दोहराई। इसमें 10 मांगों पर चर्चा हुई। महासंगम में न सिर्फ राजस्थान बल्कि यूके, अमेरिका, यूएई, दुबई, इटली, कनाडा, नेपाल, सिंगापुर से भी लोग पहुंचे। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला बोले-‘केंद्र सरकार ब्राह्मणों को दिए गए आरक्षण को रोक रही है। राजस्थान की सरकार ने ब्राह्मणों को 14 फीसद आरक्षण दे दिया है। जबकि केंद्र की सरकार ने ब्राह्मणों को सिर्फ 10 फीसद तक ही आरक्षण दिया है।’
खादी आयोग के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा के मुताबिक, देश में ब्राह्मणों की स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमतर हो चुकी है। महासंगम में मंत्री महेश जोशी, बीजेपी सासंद रामचरण बोहरा, कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा भी पहुंचे। महासंगम में बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कहा-इतनी बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग यहां पहुंचे हैं। यह देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मैने अब तक बॉलीवुड में अलग सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाई हैं। जिन्हें क्रिटिक्स के साथ आम जनता ने भी काफी पसंद किया है। आप सब का प्यार मुझे अब तक मिलता आया है। उम्मीद करूंगा कि आगे भी इसी तरह मिलता रहे ,जय परशुराम।
खादी आयोग के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा के मुताबिक, देश में ब्राह्मणों की स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमतर हो चुकी है। महासंगम में मंत्री महेश जोशी, बीजेपी सासंद रामचरण बोहरा, कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा भी पहुंचे। महासंगम में बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कहा-इतनी बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग यहां पहुंचे हैं। यह देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मैने अब तक बॉलीवुड में अलग सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाई हैं। जिन्हें क्रिटिक्स के साथ आम जनता ने भी काफी पसंद किया है। आप सब का प्यार मुझे अब तक मिलता आया है। उम्मीद करूंगा कि आगे भी इसी तरह मिलता रहे ,जय परशुराम।
पंडित सुरेश मिश्रा ने रखा मांगपत्र, सबने किया समर्थन
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बतायाकि पिछले लंबे वक्त से ब्राह्मण समाज अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहा है। प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा की आबादी होने के बावजूद ब्राह्मणों को उनके हक का प्रतिनिधित्व अब तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में आज आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, राजस्थान के प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना कर वैदिक संस्कृति को बढ़ाने, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करने, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमें वापिस लेने, पुजारी प्रोटेक्शन बिल पारित करने, ब्राह्मण बालिकाओं के लिए हर जिले में छात्रावास की स्थापना करने तथा ब्राह्मणों को प्रमुख दल कम से कम 35 टिकट विधानसभा में और लोकसभा में कम से कम 5 टिकट दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आय सीमा 8 लाख की जगह 12 लाख करने पर जोर दिया।