भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
नगरपरिषद की गुरुवार शाम को हुई बजट बैठक में विपक्ष का सत्तापक्ष खासकर सभापति गणेशराज बंसल के प्रति व्यवहार बदला-बदला सा नजर आया। सत्तापक्ष के साथ विपक्षी सदस्यों ने भी शहर के विकास का श्रेय सभापति गणेशराज बंसल को दिया। साथ ही उन्होंने कुछ मसलों पर सुझाव भी दिए, जिसे सभापति ने फौरन मान लिया। इस तरह सर्वदल सम्भाव के साथ बजट बैठक हुई। सदस्यों ने निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग मजबूत करने को लेकर सुझाव भी दिए। सदस्यों के सुझाव आते ही सभापति गणेशराज बंसल ने तत्काल तकनीकी टीम को निर्देश दिए और कहाकि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 385 करोड़ रुपए का बजट पारित होने के बाद अतिरिक्त एजेंडा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गांधीनगर जैसे क्षेत्र में रेलवे के साथ जमीनी विवाद पर सभापति ने कहाकि रेलवे को जरूरत के मुताबिक जमीन देकर वे गांधीनगर व अन्य कॉलोनियों के वाशिंदों की परेशानी दूर करेंगे। दरअसल, पार्षद नगीना बाई, गुरदीप सिंह बब्बी आदि ने कहाकि उनके वार्डों में विकास कार्य तो खूब हो रहे लेकिन रेलवे विवाद का समाधान जरूरी है। रेलवे की टीम जब मर्जी मकान तोड़ने पहुंच जाती है। इससे वार्डों में भय का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष बलराज सिंह दानेवालिया ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जांच प्रणाली को पुख्ता बनाने की बात कहीं। भाजपा के राजेंद्र चौधरी ने बोर्ड की प्रशंसा करते हुए कहाकि आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं। कब्जे भी हटवा रहे लेकिन मेरे वार्ड में तीन सबमर्सिबल पंप नाकारा हो रहे, उनकी सुध लो। सभापति ने तत्काल विद्युत शाखा को निर्देश दिए। पार्षद सुनील अमलानी ने लेबर कॉलोनी में नवनिर्मित पार्क की सार संभाल नहीं होने की बात कही। बजट बैठक में उपसभापति अनिल खीचड़, आयुक्त पूजा शर्मा, अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, लेखाधिकारी मालचंद शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कुछ पार्षदों ने बिजली विभाग के कामकाज पर असंतोष जताया। उनका कहना था कि विद्युत निगम की एफआईटी से सभी पार्षद परेशान हैं। लाइनमैन व्यवस्था संभालने को तैयार हैं। भादरा में जनप्रतिनिधियों के प्रयास यह योजना बंद हो चुकी है। हनुमानगढ़ शहर में भी इसे बंद किया जाए। इस पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई तो सभापति ने बैठक के दौरान विद्युत निगम को दूरभाष के जरिए इस संबंध में जानकारी दी। बैठक में एफआईटी बंद करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विद्युत निगम को भेजने का निर्णय लिया गया। पार्षद जाकिर हुसैन ने रूपनगर के लोगों के मकानों के पट्टे बनाने की मांग करते हुए कहा कि वे पहले ही मुद्दा उठा चुके हैं लेकिन नगर परिषद की भूमि शाखा रोड पार्ट का हिस्सा मान रही है। इस पर सभापति ने इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
अबोहर बाइपास पर शिफ्ट होगा बस स्टैण्ड
जंक्शन का बस स्टैंड अबोहर बाइपास पर शिफ्ट होगा। सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के पास दस लाख की लागत से बस स्टैण्ड निर्माण प्रस्तावित है। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। कुछ सदस्यों का कहना था कि बाइपास शिफ्ट होने से बाजार वीरान हो जाएगा। इस पर बंसल ने कहाकि ऐसी बात नहीं है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने कहा कि बस स्टैंड की जगह पर मल्टीलेवल जी प्लस थ्री पार्किंग बनेगी। उपसभापति अनिल खीचड़ ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग पर गाडिय़ां खड़ी होने से बाजार में रोजगार बढ़ेगा न कि घटेगा।
एफसीआई गोदाम वाली सड़क पर लगाएंगे बेरिकेट्स
बैठक में टाउन की नई आबादी क्षेत्र में स्थित एफसीआई गोदाम की वजह से आवागमन प्रभावित होने का मुद्दा भी उठा। सभापति गणेशराज बंसल ने कहाकि शहर के नागरिकों की समस्या को वे महसूस करते हैं। एफसीआई गोदाम आने व जाने के लिए ट्रोले रिहायशी इलाके से गुजरते हैं। इससे लोगों में बड़ा हादसा होने का भय रहता है। कई बार पत्राचार, लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला। सदस्यों ने एक मार्च से सड़क मार्ग पर अवरोधक लगाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया, जिस पर सभी ने सहमति जताई। सभापति ने कहाकि 1-3-23 से एफसीआई गोदाम को आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया जाएगा।