बेचैनी बढ़ा रहा पानी का उतार-चढाव, जानिए….कैसे ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर नदी में पानी का उतार-चढ़ाव न सिर्फ आम लोगों बल्कि प्रशासनिक अमले की बेचैनी को भी बढ़ा रहा है। गुल्लाचिका हैड पर गुरुवार सुबह 84 हजार क्यूसेक से अधिक पानी चल रहा था जबकि बुधवार देर रात गुल्लाचिक्का की गेज के ऊपर से भी पानी प्रवाहित होने लगा था। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लेकिन गुरुवार सुबह गुल्लाचिक्का पर करीब बीस हजार क्यूसेक पानी घटने से सभी ने राहत की सांस ली। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12 बजे गुल्लाचिक्का हैड पर 65190 क्यूसेक पानी चल रहा था। इसी तरह खनौरी हैड पर 17500 क्यूसेक, चादंपुर में 14300 क्यूसेक, ओटू हैड पर 9000 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 6300, नाली बेड में 4000 क्यूसेक पानी चल रहा था। वहीं घग्घर नदी के बीच भद्रकाली मंदिर के पास बने हुए कॉजवे आदि पर केळी जमा होने से संकट और बढ़ रहा है। हालांकि एक्सक्वेटर मशीन से केळी हटाने का काम निरंतर चल रहा है।

वहीं शाम छह बजे यानी लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, गुल्लाचिक्का में 64 हजार 844 क्यूसेक, खनौरी में 17 हजार 500 क्यूसेक, ओटू में 10 हजार 500 क्यूसेक, साइफन में 8900 क्यूसेक व नाली बैड में 4000 क्यूसेक पानी चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *