बीजेपी में ‘एज फेक्टर’ को लेकर बड़ा अपडेट

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
चुनावी सरगर्मी के बीच बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी 70 प्लस आयु वाले वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी या नहीं ? पार्टी उम्मीदवारों का एलान कब करेगी ? हनुमानगढ़ जिले की पांच सीटों पर पार्टी की क्या राय है ? इन सवालों का जवाब पाने के लिए ‘भटनेर पोस्ट’ ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर इन नेताओं ने पार्टी की अंदरुनी तैयारी को लेकर संकेत दिए। उनका कहना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए उम्र की सीमा तय करने को लेकर पार्टी में दो राय है। हाईकमान जहां 70 प्लस उम्र वाले नेताओं को रिटायरमेंट देने का मन बना रहा है वहीं कुछ ऐसी सीटें हैं जहां पर इन बुजुर्ग नेताओं का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में पार्टी का दूसरा वर्ग इन नेताओं को एक और मौका देने का हिमायती है। चूंकि राजस्थान चुनाव जीतना भाजपा और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है, इसलिए पार्टी ज्यादा सख्ती बरतने या रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव से सबक लेते हुए भाजपा अब कांग्रेस से पहले भी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर सबको चौंका सकती है। भले लिस्ट छोटी हो लेकिन रणनीतिक तौर पर कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए इस प्रयास पर मंथन जारी है। एक सवाल पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि हनुमानगढ़ जिले की पांचों सीटों पर हाईकमान की नजर है। प्रदेश नेतृत्व लगातार आलाकमान को फीडबैक दे रहा है। पांचों सीटों ने पार्टी को उलझन में डाल रखा है। हर सीट पर टिकट के दावेदारों की संख्या अधिक होने की वजह से हनुमानगढ़ जिले की पांचों सीटों पर आखिर में घोषणा संभव है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *