भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी अगले महीने तक अपनी टीम तैयार करेंगे। जोशी कल दिन भर दिल्ली रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्ढ़ा, गृह मंत्री अमित शाह व राज्य प्रभारी अरुण सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को लेकर भी चर्चा की। ऐसे में यह तय है कि भाजपा के सभी सात मोर्चा में नेतृत्व परिवर्तन होगा। हालांकि चुनाव को देखते हुए किसी को नाराज करना संभव नहीं होगा। ऐसे में सबको साथ लेकर चलना जोशी के लिए न सिर्फ जरूरी है बल्कि चुनौतीपूर्ण भी। प्रदेश कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष काम कर रहे जोशी को मौजूदा टीम के पदाधिकारियों के प्रदर्शन की बखूबी जानकारी है, ऐसे में वे निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी करने की सिफारिश कर कुछ उर्जावान युवाओं को तरजीह देने का मन बना सकते हैं। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर जोशी के पास युवाओं की अच्छी टीम है, उनमें से कुछ समर्पित कार्यकर्ताओं को जोशी की नई टीम में जगह मिल सकती है।