भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा में शामिल होने के बाद डॉ. सुमन चावला ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि कांग्रेस में वे बरसों से उपेक्षित महसूस कर रही थीं। कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस घुटन भरी राजनीति से ऊब चुकी थी। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।
काबिलेगौर है, डॉ. सुमन चावला साल 2013 के विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही थीं। मोदी लहर के बावजूद उन्होंने अच्छे वोट हासिल किए थे जबकि उस चुनाव में मतदाताओं के पास कई मजबूत उम्मीदवार थे लेकिन मतदाताओं ने डॉ. सुमन चावला को तीसरे विकल्प के तौर पर चुना था। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि अब हनुमानगढ़ सीट के लिए भाजपा के पास एक मजबूत दावेदार तैया हो गया है।