भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा महंगाई राहत कैम्प को चुनावी स्टंट बताते हुए इसे ‘महंगाई आहत कैम्प’ करार दे रही है। इस वक्त जिला मुख्यालय पर कलक्टर कार्यालय के सामने पार्टी की सभा चल रही है। इसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी शिरकत कर रहे हैं। सभा में जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद हैं। चिलचिलाती गरमी के बीच मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए हैं। इससे गहलोत सरकार के खिलाफ आग बबूला बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी मामूली राहत मिली है। बहरहाल, सीनियर लीडर्स के निशाने पर है गहलोत सरकार। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बोले-‘यह सरकार सिर्फ जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। आम जनता के हितों की इसे कोई परवाह नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी एकमात्र नेता हैं जो हर व्यक्ति की चिंता करते हैं।’
क्षेत्रीय सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहाकि चुनाव निकट है। कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ अब एकजुट होकर ऐसी तैयारी करनी है कि अगली सरकार भाजपा की बने ताकि आम आदमी की सुरक्षा व तरक्की सुनिश्चित हो सके।
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केंद्र सरकार को जन हितैषी और कांग्रेस सरकार को जन विरोधी बताया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को आपसी झगड़े से फुर्सत नहीं है। मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने में जुटे हुए हैं। जनता की फिक्र कौन करे?’
पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा, ‘गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, युवा व महिलाएं यहां तक कि किसी भी वर्ग के लोगों को इस सरकार ने राहत नहीं दी। सिवाय लफ्फाजी कुछ नहीं। अब सरकार की विदाई तय है तो उसे महंगाई से त्रस्त जनता की याद आई है। महंगाई राहत कैम्प के नाम पर ढकोसला किया जा रहा है।’
जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहाकि जनता अब गहलोत सरकार की विदाई का मन बना चुकी है। इस तरह की नौटंकी से अब कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने महंगाई राहत कैम्प को महंगाई आहत कैम्प बताया।
सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, रामकृष्ण भाकर, विधायक गुरदीप शाहपीनी, धर्मेंद्र मोची, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, द्रोपती मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, पूर्व विधायक जयदीप डूडी, संजीव बेनीवाल, जिला महामंत्री जुगलकिशोर गौड़, पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक, आदि ने संबोधित किया। मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोनी ने बताया कि कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है और इसी से यह साफ प्रतीत हो रहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। कार्यक्रम में अमित सहू, नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी व पवन श्रीवास्तव आदि ने संभाली। सभा में काफी संख्या में कार्यकर्ता टेक्टर पर सवार होकर आए। टेक्टर पर भाजपा के झण्डे लहराते हुए कतारों में उन्हें देखना कौतूहल का विषय था। सभा के दौरान किसी भी वक्ता को पंजाब के दिवंगत पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की याद नहीं आई, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप को छोड़कर। अलबत्ता, जब डॉ. रामप्रताप के संबोधन का वक्त आया तो उन्होंने सबसे पहले बादल को याद किया और उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट मौन धारण करवाया। इस तरह सभा में याद किए गए पूर्व सीएम बादल। भाजपा के एक नेता ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर संगठन में सक्रियता का संचार हुआ है और चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को इस बहाने एक्टिव किया गया है।