बीजेपी की चौथी सूची में सिर्फ दो नाम

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.

 एक कहावत है, ‘बकरी दूध तो देती है लेकिन मिमिया कर’। राजनीतिक दल भी टिकट दे रहे हैं लेकिन डर-डरकर। कांग्रेस की राजनीति हमेशा रक्षात्मक मानी जाती है लेकिन भाजपा यानी मोदी-शाह की जोड़ी आक्रामकता के लिए जानी जाती है। बावजूद इसके टिकट फाइनल करने में इतनी जद्दोजहद से यह साफ है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। तीसरी सूची घोषित करने के करीब 16 घंटे बाद पार्टी ने चौथी सूची जारी की जिसमें महज दो नाम हैं। शिव विधानसभा क्षेत्र से स्वरूप सिंह खारा और टोडाभीम से रामनिवास मीणा को उम्मीदवार बनाया है। मीणा तो बीती रात ही भाजपा में शामिल हुए थे। दस घंटे बाद ही उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। मीणा तो बीजेपी के खिलाफ माहौल तैयार करने में जुटे हुए थे। वे ईआरसीपी को राष्टीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। इससे भाजपा सहमी हुई थी। खबर है कि शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों ने गजेंद्र सिंह शेखावत व कैलाश चौधरी के जरिए संपर्क साधा और मीणा को राजी कर लिया। इस तरह अब 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *