भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
कुल 200 सीटों के लिए कांग्रेस अब तक 156 और बीजेपी सिर्फ 124 उम्मीदवारों का एलान कर पाई है। इस लिहाज से देखें तो नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब महज चार दिन बाकी हैं लेकिन दोनों बड़ी पार्टियां अब तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तक फाइनल नहीं कर पाई हैं।
कांग्रेस में 44 और बीजेपी में 76 प्रत्याशियों की प्रतीक्षा है। टिकटार्थियों को छोड़िए, कार्यकर्ताओं को भी अब एक-एक पल बिताना मुश्किल लग रहा है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिकटार्थी दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं। कब टिकटों का एलान होगा और जिसे टिकट मिलेगा वह अपनी टीम को कैसे एकजुट कर सकेगा? प्रचार के लिए भी उसे महज 20 दिन मिलेंगे। बतौर प्रत्याशी कोई कैसे सभी मतदाताओं से संपर्क कर सकेगा ?
इस बीच, बड़ी खबर यह है कि आज यानी 2 नवंबर को दोनों पार्टियां उम्मीदवारों का एलान कर सकती हैं। लेकिन बात समय की है। अगर शाम को लिस्ट आती है तो उन उम्मीदवारों के लिए मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करना भी संभव न होगा। फिर उन्हें बिना मुहूर्त के तीन दिन में नामांकन दाखिल करने होंगे, जिससे उनके मन में ‘खटका’ तो रहेगा ही।