बार संघ हनुमानगढ़ में इन दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 हनुमानगढ़ बार संघ चुनाव में दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश धामू ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार ने अपना नामांकन वापिस ले लिया जिससे इस पद पर एक नामांकन शेष रह गया। इसी तरह पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर एक नामांकन आने से दो पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए। उन्होने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो नामाकंन जिसमें जितेन्द्र सारस्वत व नरेन्द्र माली, उपाध्यक्ष पद पर तीन नामाकंन जिसमें लालचंद देवर्थ, भूपेन्द्र सिंह व प्रतीक कुमार मिड्ढ़ा व सचिव पद तीन नामाकंन जिसमें मनोज कुमार अरोड़ा, प्रकाशचन्द्र रोझ व राहुल बिस्सा मैदान में है।

कोषाध्यक्ष पद पर मोहित सिंह ऐरन व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर संदीप सिंह रघुवंशी निर्वाचित हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश कुमार धामू ने बताया कि शेष तीनों पदों के लिए 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान होंगे तथा उसके बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश धामू, निर्वाचन अधिकारी नरेश पारीक, सुरेन्द्र सहारण व सिद्धार्थ स्वामी निर्वाचन प्रक्रिया में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *