भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बाबूलाल जुनेजा ने स्काउट गाइड शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित जीवन एवं राष्ट्र सेवा की भावना का विकास करना तथा आभासी दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक धरातल पर उतरकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है।
सेवानिवृत आईजी गिरीश चावला ने बताया कि अनुशासन सफलता का मूलमंत्र है जिसके आधार पर जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। स्काउट गाइड आवासीय शिविर विद्यार्थी जीवन में एक ऐसा पड़ाव है जिससे वह अपने जीवन का सर्वांगीण विकास कर सकता है और राष्ट्र हित में अपनी महती भूमिका निभा सकता है।
शिविरार्थियों को अलका, विजय कुमार, अक्षय कुमार, अनुराग, मनीष, अनुवीर बराड़, सुरेन्द्र अरोड़ा व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अनेक स्काउट गाइड ने ध्वज शिष्टाचार, प्रशिक्षण एवं सामान्य नियमों की जानकारी प्रदान की।
प्रभारी राम रांगेरा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार डी.एल.एड. के विद्यार्थियों के लिए स्काउट गाइड पाठ्यक्रम का एक विशेष हिस्सा है।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय के डॉ. बाबूलाल शर्मा, डॉ. नीरज दूबे, डॉ. गुरमीत सिंह कचूरा, सीमा अरोड़ा, जितेन्द्र कुमार, नीलम चिलाना, मदनलाल शर्मा, बृजप्रकाश, जसविंदर सिंह, निधि शर्मा, मनीषा, मुकेश, अजयपाल व सुखवीर सिंह आदि मौजूद थे।