बाढ़ की आशंका के बीच गंगागढ़ के इस इलाके में पहुंचे एसडीएम, क्या बोले लोग ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र में बाढ़ की आशंका के बीच एसडीएम डॉ. अवि गर्ग व पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने चक 7 एसएनएम गंगागढ़ में बांध के नीचे होने के कारण बनी खतरे की स्थिति का जायजा लिया। सरपंच नवनीत संधू ने बताया कि जब मक्कासर की ओर अवैध बांध बन रहा था तब भी ग्रामीण प्रशासन के चक्कर काट-काट कर उन्हें इसके बारे में सूचित कर रहे थे परंतु तब प्रशासन सोया रहा और अब जब आपदा की स्थिति में गंगागढ़ की ओर का बांध टूटने की कगार पर है तब भी बार-बार प्रशासन को सूचित किया गया परंतु प्रशासन द्वारा इस आपदा की स्थिति में भी अवैध बंधे का कोई समाधान नहीं किया। उन्होंने बताया कि मक्कासर की ओर अवैध बांध बनने के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है और गंगागढ़ की ओर के सभी बांधों पर पानी का दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मक्कासर की ओर अवैध बांध के पीछे प्रशासन द्वारा पिछले 50 वर्षों से बना हुआ पुराना और मजबूत बांध है परंतु कुछ काश्तकरो द्वारा अवैध रूप से बांध बनाकर घग्गर के पानी की निकासी को अवरुद्ध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मक्कासर की और अवैध बांध बनने से श्रीनगर, फतेहगढ़, रामसरा, खिलेरीवास सहित अनेकों छोटी-छोटी ढाणी या एवं चक डूबने की कगार पर है। उन्होंने बताया कि अगर घग्गर का जलस्तर थोड़ा सा भी और बढ़ता है तो यह सारे गांव जलमग्न हो जाएंगे और उसके पश्चात प्रशासन जागेगा और अपने बहाने बनाकर सफाई देगा।

उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग ने मौका निरीक्षण कर कलेक्टर से वार्ता कर उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपदा की स्थिति में हर सक्षम निर्णय अधिकारी ले सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी गांव को डूबने नहीं दिया जाएगा। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक गांव के प्रत्येक बांध का दौरा किया जा रहा है और अभी तक स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है प्रत्येक कमजोर बांध पर प्रशासन की जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली कार्य कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *