बाढ़ का खतरा! 36 घंटे बेहद खास!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर बहाव क्षेत्र में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने तैयारियों की गति तेज कर दी है। शनिवार की रात बेहद खास मानी जा रही है। सिंचाई विभाग के सूत्रों का कहना है कि ओटू हैड से राजस्थान की तरफ लगातार बढ़ता पानी परेशानी का सबब है। गुल्लाचिक्का हैड पर 55999 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके तहत ओटू हैड से राजस्थान की तरफ 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वही पानी सबको परेशान कर सकता है। भद्रकाली मंदिर के पास जिस तरह पानी की स्पीड बढ़ी, उससे बेचैनी बढ़ी है। सतीपुरा रोड पर पुल के नीचे से गुजर रहे पानी की गति भी बढ़ी है। ऐसे में देर रात से रविवार और सोमवार का दिन हनुमानगढ़ जिले के घग्घर बहाव क्षेत्र के लिए बेहद खास रहेगा। प्रशासन अंदरखाने स्वीकार करता है कि उसके पास अधिकतम 18 हजार क्यूसेक पानी को संभालने का संसाधन है। ऐसे में रविवार का दिन इलाके के लिए और भी खास माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *