बजट : सत्तापक्ष के लिए ऐतिहासिक, विपक्ष के लिए लोकलुभावन

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
राज्य बजट पर सबकी अपनी-अपनी राय है। सत्तापक्ष जहां इसे ऐतिहासिक करार दे रहा है वहीं विपक्ष को इसमें लोकलुभावन ‘झांसा’ की ‘बू’ आ रही है। ऐसे में ‘भटनेर पोस्ट डिजिटल टीम’ कुछ राजनीतिक प्रतिनिधियों की टिप्पणी को आपके सामने प्रस्तुत कर रही है।

पूरी तरह लोकलुभावन बजट है। स्पिनिंग मिल खोलने की बात कही गई थी, बजट में चर्चा तक नहीं हुई। इससे साफ हो गया कि अगर इसका खुलना संभव होता तो तत्कालीन मंत्री डॉ. रामप्रताप इसे कभी बंद नहीं होने देते। सिंचाई से वंचित 27 गांवों में पानी उपलब्ध करवाने को लेकर कोई बात नहीं की गई। किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली देने की बात कही है जबकि सच्चाई यह है कि किसानों को प्रतिदिन बिजली मिलती ही छह घंटे है। ऐसे में 2000 यूनिट की बात अजीब है।
बलवीर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष भाजपा

बजट जन कल्याणकारी एवं सर्वहितैषी है। आज का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर लिखा जाएगा। किसानों के हित और अधिकारों के लिए अलग से कृषि बजट पेश हुआ यह बजट राजस्थान की जनता, किसान, दूध उत्पादक पशुपालक एवं ग्रामीण बेरोजगारों के लिए अनेक सौगात लेकर आया है।
पवन गोदारा, अध्यक्ष राज्य ओबसी वित्त एवं विकास आयोग

बजट जनहितकारी है। महिलाओं को रोडवेज बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट बड़ी घोषणा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा रसोई खोलने, चिरंजीवी बीमा योजना में राशि बढ़ोतरी, सफाई कर्मचारियों की भर्तियों की घोषणा सहित कई सौगातें प्रदेश को दी गई हैं।
गणेशराज बंसल, सभापति हनुमानगढ़

किसानों व युवाओं का जिस तरह बजट में ध्यान रखा गया है, सराहनीय है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। हर वर्ग की भलाई होगी। नहरी सिस्टम को सुधारने से लेकर किसानों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाना क्रांतिकारी निर्णय है।
सुरेंद्र दादरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस  

मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वे सच्चे अर्थों में गांधीवादी हैं। उनके मन में गरीबों व पिछड़े लोगों सहित किसान, व्यापारी, छोटे उद्यमी, युवा, महिला व हर वर्ग के लिए चिंता है। यह बजट उस चिंता को दर्शाता है। इससे प्रत्येक वर्ग का उत्थान होगा।
तरुण विजय, सह संयोजक अहिंसा बोर्ड हनुमानगढ़

युवा, महिला अन्नदाता, कर्मचारी वर्ग एवं राजस्थान के समस्त लोगों के लिए राहत प्रदान करने वाला है बजट। इससे दूसरे राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी कि राजस्थान की तर्ज पर हमें भी इस तरीके का बजट हमारे राज्य में पेश करना चाहिए। जो हर वर्ग के लिए राहत प्रदान करने वाला है। स्पिनिंग मिल को लेकर घोषणा न होने से निराशा हुई।
सौरभ राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता  

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैंने संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से अपने साथी विजय सिंह चौहान व पूरी टीम के साथ इस मांग को उच्च स्तर पर उठाया था। समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा जी से भी चर्चा की थी। सरकार ने हमारी बात को समझा। हम आभारी हैं।
दिनेश दाधीच, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन

सरकार ने हमारी बात मानी। हमें संतोष है। नशे के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। हम चाहेंगे कि और भी युवा इस मुहिम में हमारा सहयोग करने के लिए आगे आएं। नशा मुक्ति केंद्र खुलने से उन लोगों को उबरने का मौका मिलेगा जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
आशीष गौतम, सचिव नागरिक सुरक्षा मंच

गहलोत साहब गरीबों के मसीहा हैं। कांग्रेस सरकार की सभी योजनाएं आम गरीब को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। इस बजट से यह तय हो गया कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो जनता को महंगाई से निजात दिलाने व सुविधाएं मुहैया करवाने का काम करती है। केंद्र में बैठे लोग तो धर्म और जाति के नाम पर आपसी भाईचारा खत्म करने पर तुले हुए हैं। उन्हें सरकार का मतलब ही नहीं पता।
मनोज बड़सीवाल, पार्षद प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *