भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
स्कूल की स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिनसे पूरा माहौल कृष्यमय हो गया। रूही और परिधि ने ‘बरसाने की छोरी….’, यशिता और मन्नत ने ‘राधा कैसे न जले….’, कृतिका और सोनिया तथा सिमरजीत और यशिका ने ‘राधा कैसे न जले….’, तारिका और खुशी ने ‘मैया यशोदा….’, मीनाक्षी और साक्षी ने ‘खाया माखन….’, रीया और प्राची ने ‘बरसाने की छोरी…’, दीक्षा और योग्यता झा ने ‘कान्हा सो जा जरा…’, सोनाक्षी और रीतिका ने ‘राधा कैसे न जले….’, भूमिका और गरिमा ने ‘तेरी मुरली….’, आश्वी और प्रज्ञा सिंह ने ‘ऐसी लागी लगन…..’, आर्या और भूमिका ने ‘मटकी फूट जाएगी….’, लविशा और अंशिका ने ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारे….’, खुशी और ज्योति ने ‘राधा ढूंढ़ रही ….’, हर्षदीप और गुरप्रीत ने ‘कान्हा बरसाने में आ गैयो….’, मन्नू और एंजल ने ‘कान्हा छोड़ दे कलाई….’, बरखा और चाहत ने ‘चट्टी चों मदानी ले गया’, अंशिका और अक्षरा ने ‘बरसाने की छोरी’, दिव्या और दीक्षा ने ‘राधा कैसे न जले…’, प्रीति और सोनम ने ‘राधे-राधे’, रिधि और जान्वी ने ‘कान्हा एफआईआर’, अनुष्का और मानसी ने ‘कान्हा सो जा जरा…’, नम्रता और बिस्मिल्ला ने ‘मुरलिया दे दो राधा’ और हर्षिता व मानसी ने ‘राधा रानी लागे’ पर नृत्य की प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सुमनदीप और स्टूडेंट सृष्टि झा ने किया। टीचर्स राजदीप, राजविंद्र, परविंद्र, पूजा, हेमा, सुखविंद्र, संतोष वर्मा ने आभार जताया।
नॉर्थ पॉइंट पब्लिक स्कूल के फाउंडर-डायरेक्टर दिवाकर सिंह ने बच्चों के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बताया। उन्होंने कहाकि इससे उनके भीतर की झिझक दूर होती है। बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने कहाकि नॉर्थ पॉइंट पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में एक बात अच्छी लगी कि अमूमन हर बच्चों में भाग लेने को लेकर उत्साह देखा गया। यही सबसे बड़ी बात है। उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाने पर जोर दिया।