भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
हंसवाहिनी संगीत कला मंदिर में फादर्स डे मनाया गया। बच्चों ने पापा के लिए एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। संचालक गुलशन अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। हितैषी एंड ग्रुप ने ‘चंदा ने पूछा तारों से’, पार्थ एंड ग्रुप ने ‘मुझे इस दुनिया में लाया’, मायरा एंड ग्रुप ने ‘पापा कहते हैं…’ किरण एंड ग्रुप ने ‘ये तो सच है कि भगवान है…’ व यशिका ने अपने पापा के लिए विचार प्रकट किए। विनोद यादव ने ‘तुझे सूरज कहूं या चंदा’, आर.के. शर्मा ने ‘चले जा चले जा जहां प्यार मिले’ पोषण शर्मा व दीनदयाल शर्मा ने कविता के माध्यम से बच्चों को माता-पिता का आज्ञाकारी बनने की प्रेरणा दी। बच्चों की शानदार प्रस्तुति देख बड़े भी दंग रह गए। कार्यक्रम में तबले पर लक्ष्य फूलिया, केहोन पर अर्जुन, ढोलक पर दक्ष शर्मा व मारुति, कोंगो पर लक्ष्य अरोड़ा ने संगत की। कार्यक्रम में जगदीश गुप्ता, पंकज शर्मा, प्रवीण वर्मा, मदन वर्मा, निर्मला, सोनू जोशी व मनदीप सिंह आदि भी शरीक हुए।